
जशपुरनगर 05 अक्टूबर 2021/ अपर कलेक्टर श्री आई.एल.ठाकुर ने जिले में नवीन राशन कार्ड के त्वरित निराकरण हेतु 07 एवं 08 अक्टूबर 2021 को सभी विकासखण्ड स्तर पर विकासखंड मुख्यालय एवं नगरीय क्षेत्रों में नगर पालिका-नगर पंचायत मुख्यालय में शिविर का आयोजन किया कर नवीन राशन कार्ड निर्माण हेतु आवेदन पत्र प्राप्त करने एवं प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण करने हेतु निर्देशित किया है।
उन्होंने सभी जनपद सीईओ, नगरीय निकाय के अधिकारियों एवं सभी खाद्य निरीक्षकों को 07 एवं 08 अक्टूबर 2021 को शिविर का आयोजन कर नवीन राशन कार्ड के लिए प्राप्त आवेदन पत्रों का निराकरण करते हुए नवीन राशन कार्ड बनाने की कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिए हैं।