Dussehra 2021 : देश भर में मनाई जा रही विजयादशमी, PM मोदी समेत कई बड़े नेताओं ने दी शुभकामनाएं

आज देशभर में विजयादशमी (Vijaydashmi) का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई बड़े नेताओं ने ट्वीट कर जनता को दशहरे (Dussehra) की शुभकामनाएं दी है। वहीं RSS प्रमुख मोहन भागवत ने इस मौके पर नागपुर में ‘शस्त्र पूजा’ (Shastra Pooja) की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया ट्वीट पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा – ”विजयादशमी के पावन अवसर पर आप सभी को अनंत शुभकामनाएं। ‘

गृह मंत्री अमित शाह ने दी शुभकामनाएं गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर देश की जनता को विजयादशी की शुभकामनाएं दी।

सीएम योगी ने किया ट्वीट उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिखा- ”असत्य पर सत्य, अधर्म पर धर्म और बुराई पर अच्छाई की विजय के प्रतीक महापर्व विजयादशमी की सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई”

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दी बधाई राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने ट्वीट में लिखा – ‘विजया दशमी के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई। दशहरा, बुराई पर अच्‍छाई की विजय का प्रतीक है।’

राहुल गांधी ने किया ट्वीट कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा – “जासु राज प्रिय प्रजा दुखारी, सो नृप अवसि नरक अधिकारी।” जय सिया राम!’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button