शुक्रवार रात को करें ये खास काम, पैसों की कभी नहीं होगी कमी, बन जाएंगे धनवान

नई दिल्‍ली: धन की देवी मां लक्ष्‍मी को प्रसन्‍न करने के लिए दीपावली पर की जाने वाली पूजा के अलावा भी कई तरीके होते हैं. इन्‍हीं में से एक है शुक्रवार के दिन की जाने वाली पूजा. दरअसल, शुक्रवार का दिन माता लक्ष्‍मी का दिन होता है. यदि इस दिन माता लक्ष्‍मी की पूजा पूरे विधि-विधान से करें तो घर में धन-समृद्धि का आगमन होता है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक शुक्रवार का दिन शुक्र ग्रह का होता है और शुक्र ग्रह सौंदर्य, ऐश्वर्य, वैभव, कला, संगीत, काम वासना एवं सभी प्रकार के सांसारिक सुखों का कारक माना जाता है. आज जानते हैं कि मां लक्ष्‍मी की कृपा पाने के लिए कौन से उपाय करना चाहिए.

– शुक्रवार की रात 9 से 10 बजे के बीच में मां लक्ष्मी की विधिनुसार पूजा करनी चाहिए. ऐसा करने से आर्थिक समस्याएं दूर होती हैं और जिंदगी में कभी भी पैसे की कमी नहीं होती है.

– चूंकि गुलाबी रंग शुक्र ग्रह और मां लक्ष्‍मी का प्रिय रंग है, लिहाजा रात में मां लक्ष्मी पूजा करते समय गुलाबी रंग के वस्त्र पहनें. इससे मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं और कुंडली में शुक्र ग्रह बलवान होता है.

– मां लक्ष्मी की प्रतिमा को भी गुलाबी रंग के कपड़े पर रखें और इसके साथ श्रीयंत्र जरूर रखें.

पूजा करने की थाली सजाएं. इसमें गाय के घी के 8 दीपक जलाएं और गुलाब की सुगंध वाली धूपबत्ती जलाकर मां को मावे की वर्फी का भोग लगाएं.

– श्रीयंत्र और मां लक्ष्मी की प्रतिमा पर अष्ट गंध से ही तिलक करना चाहिए. इसके बाद कमल गट्टे की माला से ऐं ह्रीं श्रीं अष्टलक्ष्मीयै ह्रीं सिद्धये मम गृहे आगच्छागच्छ नमः स्वाहा मंत्र का 108 बार पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ जाप करना चाहिए.

– पूजन के बाद 8 दीपकों को घर की 8 दिशाओं में रख दें और कमल गट्टे की माला को तिजोरी में रख दें.

– आखिर में मां लक्ष्‍मी से पूजा के दौरान जाने-अनजाने में हुई भूल की क्षमा मांगे और माता से विनती करें कि वह आपके ऊपर अपनी कृपा दृष्टि सदैव बनाए रखें. साथ ही आपके जीवन में सुख-समृद्धि, धन और ऐश्वर्य बढ़ाएं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button