
सुकमा: बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में ईडी का छापा पड़ा है. ईडी यहां दो ठिकानों पर टीम के साथ पहुंची है. जिसमें कवासी लखमा के बेटे और नगरपालिका अध्यक्ष राजू साहू शामिल है.
जानकारी के मुताबिक सुबह 9 बजे ईटी की टीम हरीश कवासी और राजू साहू के घर पहुंची. हरीश कवासी छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और कोंटा विधायक कवासी लखमा के बेटे हैं. वह पिछले दो बार से जिला पंचायत अध्यक्ष भी है. वहीं राजू साहू नगर पालिका अध्यक्ष है. ईडी की टीम दोनों कांग्रेस नेताओं के घरों पर छापामार कार्रवाई कर रही है.
ईडी की टीम दो गाड़ियों में कांग्रेस नेताओं के घर पहुंची. लगभग 8 की संख्या में ईडी के सदस्य बताए जा रहे हैं. बड़ी संख्या में सुरक्षाबल के जवान घर के बाह मौजूद हैं.