
रायगढ़। जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति के साथ दिनदहाड़े लूट की वारदात हुई है। ग्राम मुकडेगा निवासी 57 वर्षीय अर्जुन दास महंत बैंक से 70 हजार रुपये निकालकर घर लौट रहा था। इसी दौरान कोतबा बाईपास के पास बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने उसके हाथ में रखे थैले को झपट्टामार कर लूट लिया।
पीड़ित ने बताया कि बदमाशों में बाइक चलाने वाला युवक हेलमेट लगाए था, जबकि उसके साथी ने चेहरा कपड़े से ढका हुआ था। वारदात होते ही पीड़ित ने साथी के साथ मिलकर उनका पीछा किया। पीछा करने के दौरान बूढ़ीकूटेन के पास थैला और कागजात तो मिल गए, लेकिन उसमें रखे 70 हजार रुपये गायब थे।
काफी खोजबीन के बाद भी आरोपी युवक नहीं मिले। इसके बाद अर्जुन दास ने लैलूंगा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों और संभावित मार्गों की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।












