आज पांच राज्यों की राजनीति का सुपर संडे है। पश्चिम बंगाल की 292, असम की 126, केरल की 140, तमिलनाडु की 234 और पुडुचेरी की 30 सीटों पर हुए मतदान के नतीजों के इंतजार की घड़ियां अब समाप्त होने वाली है, क्योंकि पांचों राज्यों में वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। कुछ देर में रुझाने आने लगेंगे। बंगाल में दीदी की होगी हैट्रिक या खिलेगा कमल, असम में फिर चलेगा मोदी मैजिक या कांग्रेस करेगी कमाल, केरल में बचेगा लेफ्ट का आखिरी किला या राहुल की मेहनत लाएगी रंग, तमिलनाडु में डीएमके और एआईडीएमके में कौन होगा सत्ता का सरताज और पुडुचेरी में क्या है जनता का मिजाज? इसका पता अब से कुछ देर में चलने लगेगा बंगाल समेत पांचों राज्यों में काउंटिंग शुरू, कुछ देर में रुझान
पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु और केरल समेत पांच राज्यों में वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। अब से कुछ देर में रुझान भी आने लगेंगे।असम में पिछले चुनाव का क्या है गणित
असम में फिलहाल भाजपा सत्ता में है। साल 2016 में हुए विधानसभा चुनाव में 126 में से भाजपा ने 86 सीटों पर कब्जा किया था। वहीं, कांग्रेस को 26 सीटों पर जीत हाथ लगी थी। इसके अलावा, AIUDF को 13, एजीपी को 14, बीपीएफ को 12 और अन्य को 1 सीट मिली थी। 2016 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने निर्णायक जनादेश के साथ 15 साल के कांग्रेस के शासन को खत्म करके इतिहास रच दिया था। पार्टी को प्रदेश में पहली बार सत्ता मिली थी। इस बार भाजपा का मुकाबला कांग्रेस के नेतृत्व में बनी 8 पार्टियों के बड़े गठबंधन से है, जिसमें बदरुद्दीन अजमल की AIUDF भी शामिल है।कुछ देर में शुरू होगी वोटों की गिनती
पश्चिम बंगाल चुनाव परिणाम: बंगाल में अब से कुछ देर में वोटों की गिनती शुरू होगी, जिसके लिए अधिकारी समेत काउंटिंग एजेंट्स मतगणना केंद्र पर पहुंच चुके हैं।