
तालाब में डूबने से हाथी शावक की मौत, वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची
रायगढ़। धर्मजयगढ़ वन मंडल के छाल वन परिक्षेत्र में एक हाथी शावक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। यह घटना ग्राम जामपाली की है, जहां राजस्व विभाग की जमीन पर स्थित तालाब में हाथी शावक का शव मिला। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और हाथी को बाहर निकालने के प्रयास में जुट गए।
सूत्रों के अनुसार, यह घटना सोमवार रात की बताई जा रही है। वन विभाग के अधिकारी हाथी की मौत के कारणों की जांच कर रहे हैं। फिलहाल, शावक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। विशेषज्ञों के अनुसार, यह घटना पानी में फिसलने या संतुलन बिगड़ने के कारण हो सकती है।
वन विभाग के अनुसार, इस क्षेत्र में हाथियों की आवाजाही पहले से बनी हुई है, और हाल के दिनों में जंगली हाथियों का मूवमेंट बढ़ा है। अधिकारियों का कहना है कि मामले की विस्तृत जांच की जाएगी ताकि किसी तरह की लापरवाही या अन्य संभावित कारणों का पता लगाया जा सके।