अन्य राज्यों कीछत्तीसगढ़न्यूज़
पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, जवानों ने एक नक्सली को किया ढेर
बीजापुर। जगरगुंडा इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। जवानों ने एक नक्सली को ढेर किया है। घटना स्थल से एक वर्दी धारी नक्सली का शव बरामद किया गया है। वहीं दूसरी ओर बीजापुर में नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे 6 वाहनों को आग के हवाले किया है।
फरसेगढ़ थाना क्षेत्र में PMGSY के तहत चल रहे सड़क निर्माण को नक्सलियों ने प्रभावित करने की कोशिश की है। दरअसल नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे 6 वाहनों में आग लगा दी। इस दौरान मजदूरों को धमकी देकर वहां से भगा दिया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। एसपी कमलोचन कश्यप ने बताया कि ग्रामीणों के जरिए से ऐसी जानकारी मिली है। अब तक इसकी किसी ने लिखित में शिकायत थाने में नहीं की है।