
छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की सीमा पर स्थित बोरतालाव क्षेत्र के नजदीक कनघुर्रा जंगल में गुरुवार सुबह सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। घने जंगल में जारी सर्च ऑपरेशन के दौरान माओवादियों ने अचानक सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में जवानों ने भी मोर्चा संभाला। इस मुठभेड़ में मध्यप्रदेश हॉक फोर्स के उपनिरीक्षक (SI) आशीष शर्मा शहीद हो गए।
इंटेलिजेंस इनपुट पर शुरू हुआ था संयुक्त ऑपरेशन
राजनांदगांव रेंज के आईजी अभिषेक शांडिल्य ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि महाराष्ट्र–मध्यप्रदेश–छत्तीसगढ़ (MMC) जोन में माओवादियों की सक्रियता संबंधी इंटेलिजेंस रिपोर्ट मिलने के बाद सीमा क्षेत्र में संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। इसी दौरान सुबह सुरक्षा बलों को घेरते हुए माओवादियों ने गोलाबारी शुरू कर दी।
शहीद SI आशीष शर्मा थे कीनी चौकी प्रभारी
शहीद जवान की पहचान बालाघाट जिले के कीनी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक आशीष शर्मा के रूप में हुई है। मुठभेड़ स्थल से अन्य जानकारी जुटाई जा रही है और ऑपरेशन अभी भी जारी बताया जा रहा है।
इलाके में तनाव, सुरक्षा बलों ने घेरा मजबूत किया
घटना के बाद पूरे जंगल क्षेत्र में सिक्योरिटी फोर्सेज की तैनाती बढ़ा दी गई है। माओवादियों की संभावित गतिविधियों को देखते हुए अतिरिक्त बल मौके पर भेजा गया है।














