
नगरीय निकाय चुनाव में मतदाताओं का जोश चरम पर, मतदान केंद्रों पर उमड़ी भीड़
लोकतंत्र को मजबूती देने मतदाताओं ने दिखाया उत्साह, सेल्फी प्वाइंट बना आकर्षण का केंद्र
‘चुनई मड़वा’ थीम पर सजा आदर्श मतदान केंद्र बना खास आकर्षण, परंपरागत छत्तीसगढ़ी संस्कृति की झलक
रायगढ़ : नगरीय निकाय चुनाव में रायगढ़ के मतदाताओं ने जबरदस्त उत्साह के साथ हिस्सा लिया। सुबह 8 बजे से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लग गई थीं। युवा, वरिष्ठ नागरिक और महिलाएं बढ़-चढ़कर मतदान में शामिल हुए। पहली बार मतदान कर रहे युवाओं में विशेष उत्साह देखा गया, वहीं 80-90 वर्ष के बुजुर्ग भी व्हीलचेयर या परिजनों के सहारे मतदान करने पहुंचे। सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के प्रति गर्व महसूस कर रहे थे।
शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम
जिला प्रशासन ने मतदान को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष बनाने के लिए पुख्ता इंतजाम किए थे। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बलों की तैनाती के साथ-साथ दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं के लिए विशेष सहायता बूथ बनाए गए थे, ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो।
मतदान के बाद सेल्फी का क्रेज, लोकतंत्र के प्रति जागरूकता का संदेश
मतदान के बाद मतदाताओं ने सेल्फी प्वाइंट पर तस्वीरें लेकर लोकतंत्र के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। सभी ने एक स्वर में कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए हर नागरिक को मतदान अवश्य करना चाहिए।
‘चुनई मड़वा’ थीम पर आधारित आदर्श मतदान केंद्र बने आकर्षण का केंद्र
रायगढ़ शहर में तीन आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए थे, जो अपनी सजावट और थीम के कारण आकर्षण का केंद्र रहे। सतीगुड़ी चौक स्थित इंदिरा गांधी स्कूल को पारंपरिक छत्तीसगढ़ी वैवाहिक मंडप ‘चुनई मड़वा’ थीम पर सजाया गया था। यहां परंपरागत पर्रा और लटकन वाले टेंट लगाए गए थे, जो मतदाताओं को छत्तीसगढ़ी संस्कृति का अहसास करा रहे थे।
बाल विद्या मंदिर को आदिवासी परंपरा पर आधारित थीम में सजाया गया था, जहां पैरा, झाड़ू आदि से बने गेट और परंपरागत पंडाल लोगों के आकर्षण का केंद्र बने। वहीं, जगदेव पाठशाला को छत्तीसगढ़ की पारंपरिक वेशभूषा और मान्यताओं के साथ सजाया गया था। तीनों आदर्श मतदान केंद्रों ने छत्तीसगढ़ी संस्कृति की अनूठी छटा बिखेरी, जिससे मतदाता भी खासे प्रभावित नजर आए।