
गारे पेलमा से तीन दिन पैदल चलकर सैकड़ो की सख्या में ग्रामीणों ने किया पैदल मार्च…उद्योगों से निकल रही जहरीली गैस व प्रदूषण को लेकर……. आज कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
रायगढ़ / गुरुवार को तामनार. क्षेत्रवासी.लाखा, गेरवानी, देलारी के ग्रामीणों ने लगातार 65 किलोमीटर 3 दिनों की पैदल यात्रा के बाद कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जिसमें सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष शामिल थे। वर्षों से कंपनियों से निकलने वाली जहरीली गैस व प्रदूषण से परेशान होकर आज हम लोग कलेक्ट्रेट पहुँचे है गर्मीणो का कहना है की अगर अब भी हम लोग आवाज नहीं उठाए तो आने वाली हम लोग की पीढ़ियां कभी माफ नहीं करेगी
हम लोगों को और हमारे बच्चो को कई तरह की बीमारियां हो रही हैं प्रदूषण रहित वातावरण में जीने को मजबूर है जिला प्रशासन व कंपनी प्रबंधन हम लोग की आवाज को दरकिनार करते जा रहे है लेकिन अब हम लोग चुप नहीं रहेंगे
तामनार और गेरवानी इलाके में सैकड़ो की संख्या में प्लांट स्थापित है जिससे कंपनियों के चिमनीओ से 24 घंटे गैस के गुब्बारे निकल रही हैं इतना ही नहीं फ्लाई एक्स कही भी डप किया जा रहा रहना तो दूभर हो गया है, आसपास के इलाकों में खेती करने योग्य खेत भी अब नहीं रहे दिनभर गिर रहे जहरीली राखड से खेत भी बंजर हो गए हैं तालाबों में काली डस्ट की परतें आपको हमेशा देखने को मिलेगी जिससे और लोगों को अनेक प्रकार की बीमारियां भी हो रही हैं। इसके विरोध में आज विशाल रैली निकालकर ज्ञापन सौंपा।
