
रायगढ़ । जिले में एक उद्योगपति अजय अग्रवाल ने अपने ही भाई और भतीजों पर 4.50 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर को गिफ्ट डीड के माध्यम से अपने नाम करने का आरोप लगाया है। अजय अग्रवाल ने पूंजीपथरा थाना में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 420 और 34 के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, अजय अग्रवाल के अनुसार उनके भाई हरबिलास अग्रवाल ने 2,09,960 शेयरों के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार कर उनके फर्जी हस्ताक्षर कर दिए। इन शेयरों की वर्तमान बाजार मूल्य लगभग 4.50 करोड़ रुपये है। आरोप है कि हरबिलास अग्रवाल ने इस फर्जी गिफ्ट डीड को 16 मई 2024 को नोटरी के समक्ष निष्पादित कराया।
अजय अग्रवाल ने बताया कि इस गिफ्ट डीड और शेयर ट्रांसफर डीड के जरिए हरबिलास अग्रवाल ने कंपनी के डायरेक्टरों की मिलीभगत से शेयर अपने नाम करवा लिए। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कंपनी के डायरेक्टर पद का दुरुपयोग कर उनके 28 शेयर सर्टिफिकेट को नष्ट कर केवल 1 सर्टिफिकेट जारी कर दिया गया।
अजय अग्रवाल के अनुसार, उन्हें यह जानकारी एन.सी.एल.टी. कटक के अधिवक्ता के माध्यम से लगभग दो सप्ताह पहले मिली। अजय ने स्पष्ट किया कि उन्होंने कभी भी अपने भाई के पक्ष में कोई गिफ्ट डीड या शेयर ट्रांसफर डीड निष्पादित नहीं की है।
पूंजीपथरा पुलिस ने शिकायत के आधार पर हरबिलास अग्रवाल तथा उनके पुत्र आयुष और प्रणव अग्रवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।