किसानों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।
प्रदेश भर में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी चल रही है। लेकिन इस बीच गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही के तिलोरा गांव सहित आस-पास के किसानों के एक सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई है, ये किसान रकबा में कटौती और ऑनलाइन खसरा बी वन की एंट्री दर्ज नहीं हो पाने के कारण धान बेच
इस संबंध में शिकायत लेकर सैकड़ों किसान कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। किसानों ने जल्द से जल्द रकबा सुधार के लिए कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन दिया है।
इस मामले में राजस्व विभाग की तरफ से सकोला तहसीलदार सुनील ध्रुव ने बताया कि गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले के तिलोरा गांव के किसानों का पड़ोसी जिले कोरबा से जारी हुआ, जिसके कारण गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले के राजस्व विभाग में इन किसानों का ऑनलाइन रिकॉर्ड दर्ज नहीं है। जिला प्रशासन अब इनके रिकॉर्ड की जांच के बाद सुधार करेगा।