गांव लौट रहे दो वृद्ध जंगली जानवर के भय से घर के परछी पर लिए आश्रय……
कड़कड़ाती ठंड में दोनों बुजुर्गों को देख जोबी चौकी प्रभारी की संवेदना, वाहन व्यवस्था कर स्वयं घर छोड़ आये…….
रायगढ़ । माह अक्टूबर 2020 में जिला पुलिस द्वारा वृद्धजनों के लिए बृहद रूप से “समर्पण अभियान” संपूर्ण जिले में चलाया गया जिसमें कुल 1524 व्यक्तियों का रजिस्ट्रेशन अभियान में किया गया है । उनको दैनिक जीवन में आने वाली समस्याओं व उनकी सुरक्षा, देखभाल की जिम्मेदारी जिला पुलिस की हैं । पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा इस कार्य को ना केवल ड्यूटी बल्कि इसे मानवीय कार्य बताए हैं जिससे कई बार जिले के पुलिस अधिकारियों को वृद्धजनों (सीनियर सिटीजन) के लिए माननीय कार्यों को करते देखा गया है जिसका एक अच्छा उदाहरण कल दिनांक 20.12.2020 की रात्रि चौकी प्रभारी जोबी सहायक उपनिरीक्षक प्रेमसाय भगत द्वारा दिया गया । रात्रि जब विशेष जांच अभियान दौरान एएसआई भगत अपने स्टाफ के साथ ग्राम गस्त से लौट रहे थे ।
तब उन्होंने ग्राम बर्रा में दो वृद्ध लोगों को कड़कड़ाती ठंड में परछी पर एक साल, लूंगी के सहारे ठंड से बचते हुए देखें दोनों की स्थिति देख उनसे रहा नहीं गया और वहां ठहरने का कारण पूछे । तब आश्रय ले रहा दुजराम चौहान उम्र 70 वर्ष निवासी पूछियापाली एवं ज्ञानिक चौहान उम्र 70 वर्ष निवासी टाडापारा बताएं कि जोबी आये थे, घर जाते समय रात हो जाने पर जंगली जानवर का भय है । तब अनजान व्यक्ति के घर के परछी में लूंगी व शॉल के सहारे रात गुजार रहे हैं । चौकी प्रभारी द्वारा दोनों बुजुर्गों को अपने वाहन में बिठाकर उनको उनके गांव तक छुड़ आये और आगे शाम तक घर लौट आने की सलाह दिये ।