Fire In Express : अमरनाथ एक्सप्रेस की जनरल बोगी में लगी आग, चिंगारी व आग की लपटें देख यात्रीयों में मची अफरातफरी, ट्रेन रुकते ही कूदकर नीचे उतरे लोग…

मुज़्ज़फरपुर। Fire In Express जैसे जैसे गर्मी पास आ रही है आग लगने की खबर दिन पे दिन सामने आ रही है इसी बीच एक खबर मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड से सामने आई है बता दे की मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर एक बड़ा रेल हादसा होते होते टल गया है। इस रेलखंड से गुजरने वाली गुवाहाटी – जम्मूतवी 15653 अप अमरनाथ एक्सप्रेस मझौलिया प्रखंड के कोहड़ा नदी पुल संख्या 248 के समीप बर्निंग ट्रेन बनते-बनते बच गई। इस ट्रेन के मझौलिया रेलवे स्टेशन पहुंचने से आधा किमी पहले ही जनरल बोगी के नीचे धुंआ व आग की लपटें निकलती दिखाई दीं।

मिली जानकारी के अनुसार, मझौलिया रेलवे स्टेशन से आधा किमी पहले ही जनरल बोगी के नीचे धुंआ व आग की लपटें निकलती दिखाई दीं। धुंआ स्लीपर बोगी से सीट नंबर चार और सामान्य बोगी से उठ रहा था। हवा के दबाव से उठ रहा धुंआ तेजी से बोगियों के अंदर पहुंचा तो यात्री घबराकर चिल्लाने लगे और अफरातफरी मच गई। इस दौरान कई यात्री ट्रेन रुकते ही कूदकर नीचे उतर गए। हालांकि, चालक को ट्रेन का पहिया जाम होने की संभावना हो गई थी, इस वजह से उसने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया।

बताया जा रहा है कि, ट्रेन के ब्रेक जाम होने के कारण पहिए से धुंआ और चिंगारी निकलने लगी थी। आधा किमी पहले ही जनरल बोगी के नीचे धुंआ व आग की लपटें निकलती दिखाई दी। चालक को ट्रेन का पहिया जाम होने की संभावना हो गई थी, इस वजह से उसने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया। इसके बाद गार्ड व चालक ने बोगियों का निरीक्षण कर अग्निशमन यंत्र से ब्रेक-शू में लगी आग पर काबू पाया।

लगभग आधा घंटे बाद ट्रेन घटनास्थल से रवाना हुई। इधर, इस मामले को लेकर मझौलिया के स्टेशन अधीक्षक मुंद्रिका सिंह ने बताया कि अमरनाथ एक्सप्रेस मझौलिया में थ्रू-ऑन पास हुई है। चूंकि, इस ट्रेन का ठहराव मझौलिया स्टेशन पर नहीं था और चालक व गार्ड पहले ही स्थिति पर काबू पा चुके थे इसलिए बिना रुके ही गाड़ी सकुशल स्टेशन से निकल गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button