
फ्लाई एश से प्रदूषित हो रहा गेरवानी-सरायपाली मार्ग, प्रशासन मौन
सरायपाली: गेरवानी से सरायपाली मार्ग पर पर्यावरणीय नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए खुलेआम फ्लाई एश गिराया जा रहा है, जिससे सड़क और आसपास का इलाका प्रदूषित हो रहा है। इस अवैध गतिविधि के बावजूद जिम्मेदार अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं, जिससे सवाल उठ रहा है कि क्या यह उनकी मौन स्वीकृति है?

फ्लाई एश से बढ़ रहा प्रदूषण
फ्लाई एश, जो थर्मल पावर प्लांट्स से निकलने वाला जहरीला अपशिष्ट होता है, सड़क पर गिरने से धूल और जहरीले कणों के रूप में हवा में घुल रहा है। इससे न सिर्फ राहगीरों को दिक्कत हो रही है, बल्कि स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य पर भी गंभीर खतरा मंडरा रहा है।
प्रशासन की चुप्पी पर उठ रहे सवाल
पर्यावरण सुरक्षा को लेकर कड़े नियम बने हुए हैं, लेकिन गेरवानी-सरायपाली मार्ग पर इनका पालन होता नहीं दिख रहा। संबंधित विभागों की निष्क्रियता ने इस मुद्दे को और गंभीर बना दिया है। सवाल यह उठता है कि जब नियम इतने स्पष्ट हैं, तो उनके उल्लंघन पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही?
जनता की मांग – सख्त कार्रवाई हो
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस अवैध फ्लाई एश डंपिंग पर तुरंत रोक लगाने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। यदि जल्द ही कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो जनता आंदोलन का रास्ता अपनाने पर मजबूर हो सकती है।
अब देखना होगा कि जिम्मेदार अधिकारी इस गंभीर पर्यावरणीय अपराध पर कब तक चुप रहते हैं या फिर कार्रवाई के लिए कोई ठोस कदम उठाते हैं।