
राजनांदगांव:छुरिया मड़ई मेला में नगर पंचायत अध्यक्ष एवं अन्य लोगों द्वारा अवैध वसूली किए जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में जिला कलेक्टर कार्यालय, राजनांदगांव द्वारा नगर पंचायत छुरिया के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार, वार्ड क्रमांक 15 निवासी श्री भोजवानी साहू द्वारा दिनांक 12 जनवरी 2026 को कलेक्टर कार्यालय में शिकायत पत्र प्रस्तुत किया गया था।
शिकायत में छुरिया मड़ई मेला के दौरान अवैध रूप से राशि वसूली किए जाने के आरोप लगाए गए हैं।शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर कार्यालय ने नगर पंचायत छुरिया को निर्देशित किया है कि शिकायत पत्र में उल्लिखित तथ्यों की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाए। साथ ही जांच उपरांत की गई कार्रवाई का प्रतिवेदन अनिवार्य रूप से इस कार्यालय तथा शिकायतकर्ता को भी सूचित किया जाए।
कलेक्टर कार्यालय द्वारा जारी ज्ञापन में स्पष्ट किया गया है कि संलग्न शिकायत पत्र के आधार पर निष्पक्ष जांच कर नियमानुसार कदम उठाए जाएं।इस मामले के सामने आने के बाद नगर क्षेत्र में चर्चा का माहौल है और अब सभी की निगाहें जांच रिपोर्ट एवं आगे की कार्रवाई पर टिकी हुई हैं।
मुझे फिलहाल जिला कार्यालय का लेटर प्राप्त नहीं हुआ है।प्राप्त होते ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।
अजय बहादुर
मुख्य नगर पालिका अधिकारी,छुरिया






