नवा रायपुर में कलिंगा यूनिवर्सिटी के विदेशी छात्र की इमारत से गिरकर मौत, जांच जारी

रायपुर। राजधानी रायपुर में दिनांक 22.12.2025 को थाना मंदिर हसौदक्षेत्र अंतर्गत नवा रायपुर सेक्टर 16 स्थित ईडब्ल्यूएस 30/06 बिल्डिंग से नीचे गिरकर कलिंगा यूनिवर्सिटी के छात्र विदेशी नागरिक सैमपुर जुदे की मृत्यु हो गई थी, जिस पर थाना मंदिर हसौद में मर्ग कायम कर जांच किया जा रहा था।

जांच में पाया गया कि मृतक सैमपुर जुदे दिनांक 22.12.2025 के शाम 07.10 बजे उक्त बिल्डिंग के पास खडे होकर अपने एक साथी के साथ बातचीत कर रहा था, उसी समय कलिंगा यूनिवर्सिटी के छात्र नोउई कुर माजाक, सबरी पालीनो उर्फ टोनी एवं मोहम्मद खलफल्ला ओमर हसन आकर मृतक को नोउई कुर माजाक के महिला साथी के साथ बत्तमीजी किया है कहकर वाद विवाद कर मारपीट करने की कोशिश कर रहे थे, जिस पर मृतक मारपीट के डर से भयभीत होकर बचने के लिए अपने किराये के उक्त बिल्डिंग के सीढी से छत की ओर भागा तो उक्त तीनों भी मृतक के पीछे-पीछे छत में चले गये।

मृतक मारपीट के डर से बिल्डिंग के छत से नीचे कूद गया, नीचे क्रांकिट रोड होने पर गिरने से मृतक के सिर, मुंह एवं दाहिने हाथ मे गंभीर चोट आने से उसके साथियों द्वारा उसे उपचार हेतु अस्पताल ले जाने पर डॉ. द्वारा चेक करने पर सैमपुर जुदे की मृत्यु होना बताया गया।

जिस पर थाना मंदिर हसौद पुलिस की टीम द्वारा आरोपी नोउई कुर माजाक, सबरी पालीनो उर्फ टोनी एवं मोहम्मद खलफल्ला ओमर हसन की पतासाजी कर पकड़कर प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर पूछताछ करने कर आरोपियों द्वारा उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया। जिस पर प्रकरण में संलिप्त उक्त तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध थाना मंदिर हसौद में अपराध क्रमांक 662/25 धारा 105, 3(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार आरोपी –

01. नोउई कुर माजाक पिता कुर माजाक उम्र 23 साल निवासी हाल पता – सेक्टर 16 ब्लॉक 31 मकान नंबर 205 नवा रायपुर थाना मंदिर हसौद रायपुर। स्थायी पता – मुनकी 107 जुबा दक्षिण सुडान।

02. सबरी पालीनो उर्फ टोनी पिता पालीनो लुकुडू उम्र 22 साल निवासी हाल पता – एचआईजी 02/23 सेक्टर 29 थाना राखी रायपुर। स्थायी पता – जुबा सिटी दक्षिण सुडान।

03. मोहम्मद खलफल्ला ओमर हसन पिता ओमर हसन उम्र 22 साल निवासी सेक्टर 29 ब्लॉक 31 मकान नंबर 205 नवा रायपुर थाना मंदिर हसौद रायपुर। स्थायी पता – डीबी 383 दक्षिण सुडान।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button