सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करते नालवा स्टील एंड प्रा. लि. ने किया भूमि पूजन

रायगढ़:- सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) के तहत नालवा स्टील एंड प्रा.लि.द्वारा ग्राम गेरवानी के श्मशान घाट में बाउंड्री वाल एवं बैठक व्यवस्था हेतु सेड निर्माण कार्य का विधिवत भूमि पूजन किया गया। इस निर्माण कार्य पर लगभग 15 लाख रुपये की लागत आएगी।

भूमि पूजन कार्यक्रम में जिला भाजपा के सह प्रवक्ता अशोक अग्रवाल,जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष रामश्याम डनसेना, गेरवानी के सरपंच मुकेश अग्रवाल,नालवा प्लांट की ओर से लाइजनिंग हेड त्रिपाठी जी एवं मुकेश डालमिया उपस्थित रहे।

इस अवसर पर अशोक अग्रवाल ने कहा कि श्मशान घाट में बाउंड्री वाल एवं सेड निर्माण से ग्रामीणों को अंतिम संस्कार एवं बैठने की समुचित सुविधा मिलेगी।रामश्याम डनसेना ने का की यह पहल ग्रामीण बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। वही सरपंच मुकेश अग्रवाल ने उधोग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नालवा स्टील एंड प्रा. लि. द्वारा निरंतर सामाजिक कार्य किए जा रहे हैं,जिससे स्थानीय समुदाय को प्रत्यक्ष लाभ मिल रहा है।वही उधोग प्रबंधन की तरफ से त्रिपाठी जी ने मार्च तक कार्य पूर्ण कर देने का भरोसा दिया गया।

ग्रामीणों ने इस जनहितकारी कार्य के लिए कंपनी प्रबंधन का आभार व्यक्त करते हुए निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण होने की अपेक्षा जताई।इनके अतिरिक्त कार्यक्रम में बाटी महंत (उपसरपंच),आनंद सिंग राजपूत (पच),भागीरथी भुइहर,भोज राम भट्ट,ख़िरदार महंत,गुलाबराम भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button