
सजी-धजी पिकअप में हो रही थी गांजा तस्करी, पुलिस ने 83 किलो गांजा किया जब्त
गरियाबंद । पुलिस की चौकसी और सतर्कता के चलते 83 किलो गांजा की एक बड़ी खेप पकड़ में आई है। गांजा तस्करों द्वारा तस्करी के नए-नए तरीके अपनाने के बावजूद पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।
ओडिशा से रायपुर ले जा रहा था गांजा
पुलिस के अनुसार, आरोपी जगदीश भाटिया ओडिशा से रायपुर गांजा लेकर जा रहा था। उसने सजी-धजी पिकअप का इस्तेमाल कर गांजा तस्करी की योजना बनाई थी ताकि पुलिस को शक न हो। लेकिन गरियाबंद पुलिस की सतर्कता के चलते यह प्रयास विफल हो गया।
गांजा से भरी पिकअप पार कर गई कई थाना क्षेत्र
🔹 तस्कर की गाड़ी देवभोग, इंदागांव, जुगाड़, मैनपुर और नवागढ़ थाना क्षेत्रों को पार करते हुए गरियाबंद तक पहुंच चुकी थी।
🔹 लेकिन गरियाबंद पुलिस को प्लास्टिक ड्रम से भरी गाड़ी पर शक हुआ और उन्होंने तुरंत रोककर चेकिंग की।
🔹 जांच में तीन प्लास्टिक ड्रमों में 83 किलो गांजा पाया गया, जिसकी कुल कीमत 8 लाख रुपये से अधिक आंकी गई है।
🔹 पुलिस ने गाड़ी जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस का बयान
पुलिस अधिकारियों के अनुसार,
“गांजा तस्कर लगातार पैटर्न बदलकर तस्करी के नए तरीके अपना रहे हैं, लेकिन हमारी टीम की सतर्कता से वे बच नहीं सकते। पुलिस आगे भी ऐसे अपराधों पर कड़ी निगरानी बनाए रखेगी।”
👉 गरियाबंद पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से नशे के कारोबार पर एक और करारा प्रहार किया गया है।