
क्रिकेट प्रतियोगिता समापन समारोह में रामपुर पहुंचे गनपत जांगड़े
कोसीर। ग्राम रामपुर में भव्य टेनिश क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला आमाकोनी और बरदुला के बीच खेला गया जिसमें आमाकोनी ने जीत दर्ज किया इस अवसर पर बतौर मुख्यातिथि जनपद उपाध्यक्ष विधायक प्रतिनिधि गनपत जांगड़े,सरपंच श्रीमती दुजबाई सूरज कुमार सिदार ,जनपद सदस्य भागीरथी चन्द्रा,उपसरपंच प्रतिनिधि श्रीमती चन्द्रा जी ,कांग्रेस नेता शिव टण्डन,हरीश चन्द्रा, दिलीप यादव की गरिमामयी उपस्थिति में समापन समारोह सम्पन हुआ विजयी टीम को अतिथियों ने प्रथम पुरस्कार 11 हजार 1 सौ 11 रूपये,द्वितीय 7 हजार 7 सौ 77 रूपये नगद व शील्ड से नवाजा गया कार्यक्रम को गनपत जांगड़े ने सम्बोधित कर आयोजन समिति व सभी को बधाई दी और कहा कि क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन जगह जगह किया जा रहा जिससे खेल के प्रति लोगों में रूझान बढ़ा है खेल शरीर के लिए भी जरूरी है इस अवसर पर दीपक चन्द्रा,संजय चन्द्रा,जितेंद्र यादव ,मनीष चन्द्रा,अजय चन्द्रा,धनेश्वर यादव,लीलाधर साहू,महेश यादव,प्रेम यादव,वीनोद चन्द्रा,कामेश्वर यादव सन्दीप चन्द्रा,किशन चन्द्रा,भागीरथी यादव, व बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।