दरिमा | अंबिकापुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत कलगसा में राष्ट्रीय सेवा योजना एनएसएस शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दरिमा के छात्र व शिक्षकों ने रैली निकाली। इसके साथ ही बस्ती में साफ-सफाई नाली व हैंडपंप, सार्वजनिक स्थानों पर श्रमदान कर ग्रामीणों को भी अपने आसपास सफाई करने प्रेरित किया।
इसके साथ ही शिविर के छात्र-छात्राओं ने नशा मुक्ति अभियान चलाकर नशे से बचने की जानकारी व नशा नहीं करने का संदेश ग्रामवासियों को दिया।
इसके साथ ही 7 दिन तक ग्राम कलगसा में लगातार हर वार्ड में जाकर साफ-सफाई अन्य विषयों पर जानकारी दी। खेत में जाकर किसानों के साथ धान काटने का भी कार्य छात्रों ने किया। साथ ही खेती-बाड़ी के गुण भी सीखे।