घरघोड़ा-दो चोरी का खुलासा, चोरी के दो प्रकरणों में विधि उल्लंघनकारी बालक के साथ दो आरोपी गिरफ्तार….

चोरी की बैटरी, मोबाइल व नगदी बरामद, आरोपी भेजे गये रिमांड पर….

रायगढ़ ।  आज दिनांक 27.01.2021 को थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक अमित सिंह के नेतृत्व में स्टाफ द्वारा दो चोरियों में शामिल एक विधि उल्लंघनकारी बालक व दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है । आरोपियों के मेमोरेंडम पर चोरी की पूरी मशरूका की बरामदगी की गई है ।

चोरी के मामले में हिरासत में लिये गये आरोपी दूजेराम मंझवार पिता सुखसिंह मंझवार उम्र 20 वर्ष निवासी साल्हेपाली से एक चोरी की बैटरी अपोलो कम्पनी का कीमती 7,500 रूपये जप्त किया गया, बैटरी चोरी के संबंध में ग्राम साल्हेपाली, घरघोड़ा के कन्हैया लाल नायक के रिपोर्ट पर अप.क्र. 16/2021 धारा 379 IPC दर्ज किया गया है ।

एक अन्य चोरी के मामले में आरोपी रूपेश बघेल उर्फ गोलू बघेल पिता अजीत बघेल उम्र 20 वर्ष वार्ड क्रमांक 05 छाल रोड़ घरघोड़ा एवं विधि उल्लंघनकारी बालक को हिरासत में लिया गया । आरोपी द्वारा दिनांक 21/01/2021 को घरघोडा न्यायालय के पास सोये एक ड्रायवर की आईटेल कम्पनी का मोबाइल और जेब से नगदी 1,500 रूपये की चोरी किये थे । ड्रायवर द्वारा घरघोड़ा में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने पर अप.क्र. 17/2021 धारा 379 IPC अज्ञात आरोपी के विरूद्ध दर्ज किया गया था । दोनों मामलों में आरोपियों को आज गिरफ्तार कर सक्षम न्यायालय रिमांड पर भेजा गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button