CG News : लापता युवक की मिली लाश, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, पड़ोसियों से हुआ था विवाद…

जांजगीर चांपा। CG News जिले के ग्राम कुरदा में पड़ोसियों से विवाद और मारपीट के बाद तीन दिन से लापता युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। बता दें कि मृतक शैलेश रात्रे 26 वर्ष अपने एक भाई और मां के साथ गांव में रहता था। हाल में ही एक मामले को लेकर पड़ोस में रहने वाले अमित कुमार से उसका विवाद हुआ था। दोनों के बीच मारपीट भी हुई थी। जिसके बाद से शैलेश डरा हुआ था और वह गांव से बाहर चला गया था। इसी दौरान उसकी मौत हो गई।

शैलेश की मां ने आशंका जताई है कि उसके बेटे की हत्या की गई है। वह चाहती है कि पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल करें। मृतक की मां ने बताया कि कुछ दिनों पहले पड़ोसी अमित के घर छठी कार्यक्रम था, जहां उसका बेटा भी गया हुआ था। अमित के यहां किसी मेहमान का मोबाइल चोरी हुआ, जिसका शक उसके बेटे के ऊपर था। इसी बात को लेकर अमित और उसके यहां आए मेहमानों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद से उसके बेटे को फिर से मारने की धमकी दे रहे थे। तब से वह डरा-सहमा हुआ था, इस दौरान वो घर से कहीं चला गया बिना बताए जहां तीन दिन बाद उसकी मौत की खबर सामने आई। बताया गया कि शैलेश की उरगा थाना के पास सड़क हादसे में मौत हो गई है। उरगा थाना प्रभारी सनत सोनवानी ने बताया कि शैलेश की मौत को लेकर मिली सूचना के बाद पुलिस ने उसके शव का पोस्टमार्टम कराया। प्रथम दृष्टया उरगा के पास सड़क हादसे में उसकी मौत होना बताया जा रहा है। मृतक के सिर पर चोट के निशान पाए गए हैं। ऐसा लगता है किसी वाहन ने उसे टक्कर मारी है। मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button