Girlfriend and Boyfriend Romance in Train: सफर के दौरान प्यार चढ़ा परवान, ट्रेन के बोगी में ही रोमांस करने लगा कपल, देखकर हर कोई हो गया शर्मिंदा
आज के दौर में प्यार करने का ट्रेंड बदल गया है। कपल अब चोरी-छिपे नहीं सबके सामने अपने प्यार का इजहार कर रहे है। पहले आशिकों के बीच में मर्यादा थी, लेकिन अब खुलेआम इश्क की बात की होती है। चलती गाड़ियों में आशिक इश्क फरमाते हैं। सोशल मीडिया पर इस संबंध में कई वीडियो और फोटोज वायरल होते हैं। इसी बीच अब एक बार फिर एक कपल का वीडियो वायरल हो रहा है। कपल मेट्रों ट्रेन में रोमांस कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में एक कपल चलती मेट्रो में सरेआम रोमांस कर रहे हैं। पब्लिक प्लेस पर युवक और युवती मेट्रो में खंभे के सहारे खड़े हैं और बिना आसपास के लोगों की परवाह किये लिप किस कर रहे हैं। वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि इन लोगों की हरकत देख लोग शर्म से आंख नीचे कर लेते हैं लेकिन किस कर रहे कपल को कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता है।
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो दिल्ली मेट्रो का है हालाकिं यह वीडियो कब और कहाँ का है, इस बात की जानकारी नहीं आ पाई है। एक यूजर ने लिखा कि रोज़ दिल्ली मेट्रो से ऐसे वीडियो या तस्वीरें आ हीं जाती हैं बच्चों के साथ वेब सीरीज देख नहीं सकते,गाना सुन नहीं सकते, फ़िल्म देख नहीं सकते और अब मेट्रो से भी परहेज़।
पहले भी वायरल हो चुके हैं वीडियो औऱ फोटो
ये पहला मर्तबा नहीं है जब किसी कपल का वीडियो और फोटोज वायरल हुए हो। इससे पहले भी कई वीडियो और फोटोज वायरल हुए हैं। हाल ही में बिकिनी पहनकर मेट्रो में बैठी हुई लड़की का फोटो वायरल हुआ था।