Gold Bond : सरकार एक बार फिर दे रही सस्ता सोना खरीदने का मौका : आज से पांच दिन तक उठाए लाभ, ऑनलाइन खरीदारी करने पर भी मिलेगी छूट

Gold Bond  सरकार एक बार फिर सस्ता सोना खरीदने का मौका दे रही है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (एसजीबी) योजना 2023-24 की दूसरी खेप सोमवार यानी 11 सितंबर से खुल रही है। इसमें अगले पांच दिन तक यानी 15 सितंबर तक निवेश कर सकते हैं।

आरबीआई ने इस बार सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के लिए 5,923 रुपये प्रति ग्राम का भाव तय किया है, जबकि दिल्ली सराफा बाजार में सोना 8 सितंबर को 60,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। अगर आप सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड खरीदने के लिए ऑनलाइन आवेदन करते हैं तो प्रति ग्राम 50 रुपये की छूट मिलेगी। इसका मतलब आपको एक ग्राम सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड खरीदने के लिए 5,873 रुपये ही चुकाने होंगे।

यहां से कर सकते हैं खरीदारी
आरबीआई के मुताबिक, गोल्ड बॉन्ड बैंकों, मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों बीएसई, एनएसई, स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड और डॉकघरों के जरिये खरीद सकते हैं।

मिलता है 2.50 फीसदी ब्याज
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड खरीदने पर इश्यू प्राइस पर हर साल 2.50 फीसदी का निश्चित ब्याज मिलता है। यह राशि हर 6 महीने में आपके खाते में पहुंच जाती है। हालांकि, इस पर स्लैब के हिसाब से टैक्स चुकाना पड़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button