कवर्धा । छग प्रदेश शासकीय अर्धशासकीय वाहनचालक यांत्रिकी कर्मचारी संघ जिला शाखा कबीरधाम द्वारा लालपुर नर्सरी में 8 सितंबर को विदाई समारोह आयोजित किया। कार्यक्रम में सेवानिवृत हुए जिले के वरिष्ठ वाहन चालक और संघ के मार्गदर्शक/सलाहकार मो.नूर खान व सतीश मानिकपुरी संघ जिलाध्यक्ष अशोक पाली, उपाध्यक्ष फागुराम, मो. शिकंदर ने शाल श्रीफल व स्मृतिचिन्ह भेटकर भावभीनी विदाई दी।
इसके साथ ही कार्यक्रम में संघ के वरिष्ट पूर्व वाहन चालक ईश्वरी प्रसाद शर्मा ,चक्रवर्ती महाराज ,रविशंकर मिश्रा ,प्रांतीय पदाधिकारी सईद खान ,शिवप्रसाद कोर्राम,कोषाध्यक्ष निरंजन सिंह वरिष्ट वाहनचालक गोपाल यादव का भी पुष्पगुच्छ के साथ स्वागत व सम्मान किया गया।विदाई समारोह कार्यक्रम में संघ के संरक्षक शिवप्रसाद झरिया,सचिव राजेंद्र चंद्रवंशी, लोकचंद,संजय मरकाम, कमलेश साहू अशोक चंद्राकर एवं सभी जिलापदाधिकारी/जिले के सभी विभागों के वाहनचालक उपस्थित थे।