शासकीय प्रयास आवासीय विद्यालय के छात्रों का एनएच पर चक्काजाम: शिक्षकों को हटाने के आदेश का विरोध

रायगढ़। शासकीय प्रयास आवासीय विद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं ने ओडि़शा-रायगढ़ एनएच पर आज सुबह चक्काजाम कर प्रर्दशन शुरू कर दिया था। उनका कहना था हिक नवपदस्थ प्राचार्य द्वारा पुराने शिक्षकों को हटाने का आदेश जारी कर दिया है। इससे उनका पढ़ाई प्रभावित होगा। इसी बात को लेकर विद्यार्थियों ने बीच सडक़ पर बैठकर जमकर नारेबाजी की।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जूटमिल थाना क्षेत्र के गढ़उमरिया स्थित शासकीय प्रयास आवासीय विद्यालय के विद्यार्थियों ने मंगलवार को सुबह अचानक ओडि़शा-रायगढ़ नेशनल हाईवे पर पहुंचे और बीच सडक़ पर बैठकर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। जिससे दोनों तरफ से आने-जाने वाली वाहनों के चक्के थम गए, ऐसे में इसकी जानकारी जब पुलिस को लगी तो तत्काल जूटमिल थाना प्रभारी अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और इसकी जानकारी जिला प्रशासन को दी गई।

वहीं जब चक्काजाम के संबंध में विद्यार्थियों से बात की गई तो उनका कहना था कि अभी कुछ दिन पहले प्रयास विद्यालय में एक नया प्राचार्य आए हैं, जो बगैर जानकारी दिए ही फर्जी तरीके से उनसे हस्ताक्षर कराकर उन्हीं हस्ताक्षरों के आधार पर पुराने शिक्षकों को हटाने का आदेश जारी कर दिया है।

साथ ही छात्रों का कहना था कि वे अपने पुराने शिक्षकों से भावनात्मक रूप से जुड़े हुए हैं, साथ ही उन शिक्षकों के पढ़ाने का तौर-तरीका भी काफी बेहतर है, ऐसे में अगर शिक्षकों को हटाया जाता है तो उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ है।

जिससे पुलिस द्वारा बच्चों को काफी समझाईश दी गई, लेकिन उनका कहना था कि जब तक उन शिक्षकों के हटाने का आदेश निरस्त नहीं होगा, तब तक वे प्रदर्शन जारी रखेंगे। साथ ही चक्काजाम की जानकारी मिलते ही मौके पर एसडीएम सहित जिला प्रशासन की आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और बच्चों को समझाईश देने लगे।

आश्वासन के बाद आंदोलन समाप्त
आवासीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सुबह 10 बजे से ही आंदोलन शुरू कर दिया था, जिसे समझाने की कोशिश लगातार जारी रही, लेकिन वे अपनी मांगों पर अड़े रहे। ऐसे में करीब दो घंटा तक प्रदर्शन चलने के बाद एसडीएम महेश शर्मा मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थियों को कहा कि किसी भी शिक्षक को नहीं हटाया जाएगा, जिसके आश्वासन मिलते ही विद्यार्थियों ने चक्काजाम समाप्त किया। ऐसे में करीब दो घंटे तक सडक़ पर वाहन चालक भी परेशान रहे।

वाहनों की लगी लंबी कतार
गढ़उमरिया होकर जाने वाली सडक़ ओडिशा से जुड़ती है, इससे इस मार्ग पर दिन-रात छोटी-बड़ी वाहनों का आना-जाना लगा रहता है। ऐसे में मंगलवार को सुबह बच्चों द्वारा चक्काजाम किए जाने के कारण ओडि़शा की ओर जाने वाले मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। ऐसे में आंदोलन समाप्त होने के बाद पुलिस ने व्यवस्थित तरीके से खड़े वाहनों को रवाना किया, तब जाकर इस मार्ग से यातायात व्यवस्था बहाल हो सकी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button