
कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स रायगढ़ इकाई का भव्य होली मिलन समारोह संपन्न
रायगढ़: कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) की रायगढ़ जिला इकाई द्वारा होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन सेवा कुंज में किया गया, जिसमें जनप्रतिनिधियों, सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों, व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों सहित मीडिया से जुड़ी हस्तियों और गणमान्य लोगों की गरिमामय उपस्थिति रही।
होली मिलन समारोह में उमड़ा व्यापारिक और सामाजिक संगठनों का संगम
समारोह के दौरान व्यापारियों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर प्रेम और सद्भाव का परिचय दिया। इस अवसर पर रायगढ़ जिला इकाई के अध्यक्ष गोपी सिंह ठाकुर ने बताया कि होली मिलन समारोह की यह परंपरा व्यापारिक एका और सामाजिक समरसता को प्रोत्साहित करने का एक माध्यम है। इस आयोजन ने सर्व समाज की सहभागिता और आपसी प्रेम-सौहार्द्र का संदेश दिया।
विशिष्ट अतिथियों की गरिमामय उपस्थिति
इस कार्यक्रम में समाजसेवी सुनील लेंध्रा, सुरेश गोयल, निराकार पटेल, नगर निगम महापौर जीवर्धन चौहान, सभापति डिग्री लाल साहू, राजनीतिक दलों के पार्षदों और कई विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के दौरान चेंबर से जुड़े पदाधिकारियों ने सम्मानित अतिथियों का गुलाल लगाकर और पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
व्यापारी एकजुटता और संगठन की शक्ति पर जोर
कैट के राष्ट्रीय पदाधिकारी अमर पारवानी ने रायगढ़ जिला इकाई के इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि यह इकाई स्थानीय व्यापारियों को संगठित करने में सफल रही है। उन्होंने व्यापारिक हितों के लिए एकजुट रहने की आवश्यकता बताते हुए कहा कि कैट हमेशा व्यापारियों के अधिकारों और समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध रहा है।
व्यापक स्तर पर अधिकारियों और संगठनों की सहभागिता
इस कार्यक्रम में इनकम टैक्स, सेंट्रल और स्टेट जीएसटी, बैंकिंग और अन्य सरकारी विभागों के अधिकारी भी शामिल हुए, जिससे आयोजन को ऐतिहासिक स्वरूप मिला।
होली मिलन समारोह को सफल बनाने में पदाधिकारियों की अहम भूमिका
इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में रायगढ़ कैट इकाई अध्यक्ष पवन बसंतानी, कैट प्रदेश उपाध्यक्ष महेश जेठानी, चेंबर सलाहकार सुनील अग्रवाल, महासचिव मनीष उदासी, कोषाध्यक्ष राहुल मोड़ा, प्रदेश सलाहकार रामनिवास मोड़ा, संरक्षक संतोष अग्रवाल, गुरमुख दास वलेचा, पुरुषोत्तम अग्रवाल, संजय अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष किशोर तलरेजा, तरुण अग्रवाल, प्रदेश मंत्री अमित रतेरिया, नरेंद्र जुनेजा, उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, महेंद्र सिंह पाल, भरत वलेचा, प्रदीप गोयल, सचिव डोलनारायण देवांगन, प्रमोद अग्रवाल, मुबस्सिर हुसैन, अभिषेक अग्रवाल, आलोक रतेरिया, अमित पोपट, परितोष शुक्ला, बिमल अग्रवाल, युवा चेंबर अध्यक्ष मनीष रोहडा, सचिव अभिलाष कछवाहा एवं युवा चेंबर की पूरी टीम का विशेष योगदान रहा।