
अमेजन पर चल रही ग्रेट रिपब्लिक डे सेल में स्मार्टफोन्स से लेकर होम अप्लायंसेज और घर के तमाम सामान से लेकर पर्सनल केयर के प्रोडक्ट्स भी बेहद सस्ते में खरीद सकते हैं। क्या iPhone और क्या सैमसंग, वनप्लस के महंगे फोन, सभी पर बेहद शानदार डील आपको मिल रही है।
यहां हम बात कर रहे हैं iPhone Air…अमेजन की ग्रेट रिपब्लिक डे सेल के जरिए और आपको इस चार महीने पहले लॉन्च हुए फोन पर भारी-भरकम डिस्काउंट मिल रहा है। जानिए कैसे इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं-
iPhone Air पर सबसे बढ़िया ऑफर यहां-
अमेजन सेल में ये आईफोन एयर आपको 92,499 रुपये में मिल रहा है यानी लॉन्च कीमत 1,19,900 रुपये से सीधा 27,401 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट इस पर मिल रहा है। इसके अलावा अगर आप इसमें बैंक ऑफर भी जोड़ लेते हैं तो ये छूट और बड़ी हो जाती है। जैसे कि अमेजन पे-आईसीआईसीआई बैंक कार्ड पर आपको 4264 रुपये का बैंक डिस्काउंट भी मिल सकता है।
यानी 27,401+ 4264 रुपये मिलाकर सीधा 31,665 रुपये का डिस्काउंट आपको आईफोन एयर पर मिल सकता है। कुल मिलाकर देखा जाए तो आईफोन एयर आपको लॉन्च कीमत से करीब 32,000 रुपये सस्ता मिल रहा है जो कि इस फोन की खरीदारी के लिए परफेक्ट समय बना रहा है।
iPhone Air के फीचर्स
अमेजन पर चल रही ग्रेट रिपब्लिक डे सेल में एप्पल के सबसे स्लिम फोन iPhone Air की कीमत में भारी कटौती हो चुकी है। इसे पिछले दिनों सितंबर में भारत समेत ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया था। यह एप्पल का अब तक का सबसे स्लिम और हल्का आईफोन है।
यह अब तक का सबसे पतला आईफोन है, जिसकी मोटाई महज 5.6mm है। इस आईफोन में सिरैमिक शील्ड बॉडी का यूज किया गया है, जो इसे मजबूत बनाता है। इसके फीचर्स की बात करें तो यह 6.5 इंच के सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले के साथ आता है। फोन का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है।



