
Raigarh News : आप सभी को सादर सूचित किया जाता है, कि रायगढ़ लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर मेनका देवी सिंह जी का रोड शो एवं जनसंपर्क कार्यक्रम कल दिनांक 4 मई 2024 शनिवार को शाम 4:00 बजे से शताब्दी कॉम्प्लेक्स बिलासपुर रोड से प्रारंभ होगा। उक्त कार्यक्रम में क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े, श्रीमती सोनी अजय बंजारे नगर पालिका अध्यक्ष, अरुण मालाकार जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं वरिष्ठ जन और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में विशेष रूप से शामिल रहेंगे। उक्त रैली नगर भ्रमण करते हुए शताब्दी कॉम्प्लेक्स से सप्ताहिक बाजार, भारत माता चौक, नया तालाब रोड, नंदाचौक, जयस्तंभ चौक, अग्रसेन चौक, मछली पसरा, तुर्की तालाब, बीरपारा चौक, डीपरापारा चौक, राजापारा चौक में समापन किया जाएगा। मुख्य चौक में नुक्कड़ सभा जन संबोधन के साथ खुली जीप में प्रत्याशी के काफिले के साथ युवक कांग्रेस और एनएसयूआई के द्वारा बाइक रैली के साथ जनसंपर्क किया जाएगा।*
आप सभी कांग्रेस जन, सांसद/पूर्व सांसद, विधायक/पूर्व विधायक, प्रदेश/जिला/ब्लाक/नगर कांग्रेस कमेटी, जिला/जनपद/नगर पंचायत निर्वाचित एवं मनोनीत समस्त जनप्रतिनिधि, समस्त कांग्रेस संगठन/प्रकोष्ठ/विभाग के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी, जोन/बूथ/सेक्टर कमेटी, युवा मितान क्लब, कार्यकर्ता गण एवं सहयोगियों की उपस्थिति अनिवार्य रूप से सादर प्रार्थनीय है।
*पवन अग्रवाल*
शहर कांग्रेस अध्यक्ष सारंगढ़, *पुरुषोत्तम साहू* सारंगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष
*सुनीता विष्णु चंद्र* उलखर कोसीर ब्लॉक अध्यक्ष
*ताराचंद पटेल* बरमकेला ब्लॉक अध्यक्ष