GT vs CSK Final : आईपीएल के फाइनल मुकाबले में संकट के बादल, रद्द हो सकता है महामुकाबला? सामने आई ये वजह

अहमदाबाद: आज आईपीएल 2023 का खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। ये मुकाबला चार बार के चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। पिछले 59 में फैंस को झमाझम क्रिकेट का ओवरडोज मिला और लीग में कुल 73 बेहद दिलचस्प मुकाबले खेले गए। आज के मैच के साथ ही दुनिया के इस सबसे बड़े लीग का सफर समाप्त हो जाएगा।

आईपीएल 2019 के बाद पहली बार आईपीएल होम और अवे फॉर्मेट में लौटा। यह सीजन सुपरहिट रहा और लीग राउंड में आखिरी मुकाबले तक प्लेऑफ की टीमें फाइनल नहीं हुईं। इस सीजन की शुरुआत अहमदाबाद में ही चेन्नई और गुजरात के बीच मैच से हुई थी और समापन भी उसी मैच से हो रहा है। मैच की शुरुआत शाम साढ़े सात बजे होगी। टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी शाम सात बजे होगा।

GT vs CSK Final : अब यह देखने वाली बात होगी कि कौन सी टीम बाजी मारती है। हालांकि, इस मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच क्वालिफायर-2 मुकाबला भी बारिश की वजह से 45 मिनट बाधित रहा था।

GT vs CSK Final : टॉस सात बजे की जगह शाम सात बजकर 45 पर हुआ था, जबकि मैच की शुरुआत आठ बजे हुई थी। हालांकि, पूरा मैच खेला गया था। चेन्नई और गुजरात के बीच फाइनल में भी बारिश का खतरा है। आइए जानते हैं कि अगर इस मैच में बारिश होती है और मैच रद्द होता है तो क्या होगा…

सबसे पहले जानें अहमदाबाद में मौसम का हाल
देश के अधिकांश हिस्सों में पिछले कुछ दिनों में बारिश हुई है और यह आईपीएल 2023 के सबसे महत्वपूर्ण मैच को प्रभावित कर सकता है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि 28 मई को अहमदाबाद में ज्यादातर हिस्से में मौसम साफ रहेगा। फैंस भी इसी की उम्मीद कर रहे होंगे। हालांकि, एक्यूवेदर ( Accuweather) की रिपोर्ट के मुताबिक, अहमदाबाद में रविवार शाम बारिश होने की संभावना है। रविवार को शाम को बारिश की 40 फीसदी संभावना है। रिपोर्ट के मुताबिक, अहमदाबाद में कुल दो घंटे बारिश की उम्मीद है। शाम को सूर्यास्त के बाद बारिश होने पर 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की भी उम्मीद है।

GT vs CSK Final : भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने यह जरूर कहा था कि मैच के दौरान काफी हद तक बादल छाए रहेंगे। ऐसे में अहमदाबाद में ओवरकास्ट कंडीशन रहने की उम्मीद है। ऐसे में शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस मैच में जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ा, बल्लेबाजी के लिए परिस्थितियां बहुत बेहतर होती गईं। नमी के कारण पहले कुछ ओवरों में गेंदबाजों को कम उछाल मिल रही थी। बाद में बल्लेबाजी करना बेहद आसान हो गया था।

क्या फाइनल के लिए कोई रिजर्व डे मौजूद है?
GT vs CSK Final : आईपीएल 2022 में फाइनल के लिए रिजर्व डे था, लेकिन इस साल बीसीसीआई द्वारा जारी प्लेऑफ शेड्यूल के अनुसार आईपीएल 2023 फाइनल के लिए कोई रिजर्व डे नहीं है। इसलिए, आईपीएल 2023 के फाइनल विजेता का फैसला निर्धारित मैच के दिन (रविवार, 28 मई) ही होगा।

मैच खत्म करने के लिए अतिरिक्त कट ऑफ टाइम है?
GT vs CSK Final : मैच पूरा करने के लिए अतिरिक्त 120 मिनट या दो घंटे उपलब्ध होंगे। अगर आईपीएल 2023 का फाइनल मैच शाम साढ़े सात बजे शुरू होता है तो कम से कम पांच-पांच ओवर का मैच कराने के लिए कट ऑफ टाइम रात 11.56 बजे तक होगा। अगर मैच रात 8 बजे शुरू होता है, तो पांच-पांच ओवर के लिए कट ऑफ ऑफ टाइम रात के 12:26 बजे तक होगा। यानी इस समय तक अंपायर कम से कम पांच-पांच ओवर का मैच कराने का इंतजार करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button