गुजरात एटीएस को मिली बड़ी सफलता, 24 साल से फरार दाऊद के गुर्गे माजिद को किया गिरफ्तार
अहमदाबाद: गुजरात एटीएस को बड़ी सफलता मिली है. एटीएस की टीम ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के गुर्गे माजिद कट्टी को गिरफ्तार किया है. पिछले 24 सालों से वो फरार चल रहा था. वह देश छोड़कर मलेशिया चला गया था. गुजरात एटीएस को उसकी वापसी की जानकारी मिली थी. एटीएस ने माजिद को झारखंड के जमशेदपुर से गिरफ्तार किया. ये गिरफ्तारी शनिवार को हुई है.
23 दिसम्बर 1996 के दिन मेहसाणा के दूधसागर डेयरी के पास बॉम्बे गेस्ट हाउस पर छापेमारी के दौरान आरडीएक्स और हथियारों का जखीरा मिला था. मेहसाणा में 4 किलो आरडीएक्स, 115 पिस्टल, 750 से ज्यादा कार्ट्रिज और 10 डेटोनेटर बरामद किए गए थे. पिस्टल और बुलेट्स पाकिस्तान में बने थे.
ये विस्फोटक और हथियार राजस्थान के बाड़मेर सीमा से भेजे गए थे. जिसे मुंबई और अहमदाबाद पहुंचाना था. आरोपी माजिद कुट्टी मौके से फरार हुआ था और देश छोड़कर मलेशिया चला गया था.