
Hathras Stampede News: हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ में 121 लोगों की जान गई है. सत्संग के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में बरती गई लापरवाही को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया जा रहा है.
Rahul Gandhi Met Hathras Stampede Victims: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार (5 जुलाई) को हाथरस हादसे के पीड़ितों से मुलाकात की है. उन्होंने कहा है कि मैं इस मुद्दे का राजनीतिकरण नहीं करना चाहता हूं. सिस्टम में खामियां देखने को मिली हैं. पीड़ित परिवार बेहद ही गरीब हैं, इसलिए उन्हें ज्यादा मुआवजा मिलना चाहिए. कांग्रेस नेता ने कहा कि पीड़ित परिवारों का कहना है कि घटनास्थल पर पुलिस की व्यवस्था पर्याप्त नहीं थी.