रेल पटरी पर मिली सिर कटी हुई लाश, आत्महत्या की आशंका! जांच में जुटी तमनार पुलिस…

धौराभांठा:- जिले के तमनार थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एनटीपीसी के तिलाईपाली से लारा जाने वाली रेल लाइन पर कठरापाली गांव के पास एक व्यक्ति की सिर कटी हुई लाश मिली है। मृतक की पहचान डोलेसरा गांव निवासी मनोज श्रीवास (पेशे से नाई) के रूप में हुई है। घटना बुधवार देर शाम की बताई जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह मामला आत्महत्या का हो सकता है, हालांकि पुलिस अभी सभी पहलुओं की जांच कर रही है। मनोज श्रीवास के परिजनों और स्थानीय निवासियों से पूछताछ की जा रही है। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और विस्तृत जांच के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा।

सनकी मिजाज का था मृतक

पुलिस ने बताया कि मृतक सनकी मिजाज का था, जो पहले भी गुस्से में आकर अपने हाथ की एक उंगली काट लिया था। मृतक के बच्चे और उसकी पत्नी पिछले 10 वर्षों से अलग होकर रायगढ़ में रह रहे हैं। बताया जा रहा है कि मृतक शराबी किस्म का था, और हमेशा नशे में रहता था। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की वजह परिवार से दूर होना बताया जा रहा है। फिलहाल तमनार पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button