बिलासपुर संभाग सहित इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, प्रदेश में तीन दिनों तक अलर्ट जारी
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसूनी की गतिविधयां शुरू होने के बाद से ही लोगों को गर्मी से अब राहत मिल रही है। वहीं इस बीच जुलाई के महीने में प्रदेश में अच्छी बरसात हो रही हैं। ऐसे में मौसम विभाग के मुताबक कल यानि मंगलवार को प्रदेश के कई स्थान में भारी बारिश हुआ है। इसके साथ ही आने वाले अगले तीन दिनों तक राज्य के कई जिलों में भारी बारिश होने के आसार हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक आज बुधवार को भी प्रदेश के अधिकतर जिलों में बारिश होने की संभावनाएं हैं। जिसमें बिलासपुर और सरगुजा कई जिले इसमें शामिल हैं। इसके साथ ही मौसम विभाग ने इस बार जुलाई के महीने के अच्छी बरसात होने के अनुमान लगाएं हैं।
वहीं इस बीच लगभग 15 दिनों तक सामान्य से अधिक बारिश होने के आसार जताएं जा रहे हैं। बता दें कि राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के अधिकतर जिलों में मानसूनी की गतिविधियां एक्टिव रहने वाली हैं। इसके अलावा यहां के तापमान में भी गिरावट की स्थित बनी रहेगी।