
किरोड़ीमल नगर और खरसिया में हुआ स्वास्थ्य मेले का आयोजन
रायगढ़ : 75वी आजादी की अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत आयुष्मान भारत के तहत देश भर में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में रायगढ़ जिले में भी ग्राम स्तर से लेकर जिला स्तर तक स्वास्थ्य मेले का आयोजन हो रहा है। वही आज प्राथमिक स्वास्थ केंद्र किरोड़ीमल नगर में ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन हुआ तो वही खरसिया के सिविल हॉस्पिटल में विकासखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन हुआ। स्वास्थ्य मेला सुबह 10 बजे से शुरू हुआ और शाम 5 बजे तक चलेगा।
उक्त स्वास्थ्य मेलों में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जनरल मेडिसिन के अलावा आर्थोपेडिक, पेडिएक्ट्रीशियन, गायनोलॉजिस्ट, चाइल्ड हेल्थ, मैटरनल हेल्थ, मलेरिया कंट्रोल, लेप्रोसी कंट्रोल, फैमिली प्लानिंग, कांटेक्ट स्क्रीनिंग, कैंसर स्क्रीनिंग, बीपी-शुगर टेस्ट, अन्य उपलब्ध कराया गया है।
अपको बता दे की स्वास्थ्य मेले में सभी प्रकार के जांच हो रहे हैं और निशुल्क दवाइयां भी दी जा रही है। स्थानीय निवासियों द्वारा छोटी बड़ी बीमारियों को लेकर स्वास्थ्य मेले में पहुंच रहे हैं। और इसका लाभ उठा रहे हैं।