
पेड़ से टकराई तेज रफ्तार बाइक, दो युवकों की मौत, एक गंभीर घायल
तमनार: तमनार थाना क्षेत्र के रावणगुणा गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा देर रात हुआ, लेकिन इसकी जानकारी सुबह ग्रामीणों को लगी, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
मेला देखकर लौट रहे थे युवक
मृतक और घायल युवक बिजना गांव के रहने वाले थे। वे देर रात रावणगुणा गांव में मेला देखकर लौट रहे थे, तभी उनकी तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दो युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
गांव में छाया मातम, घायल का इलाज जारी
घटना की सूचना मिलते ही गांव में मातम पसर गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायल युवक का अस्पताल में इलाज जारी है।
मृतकों की पहचान:
आकाश चौहान (19), पिता बसंत, निवासी बिजना
चूड़ामणि मांझी (26), पिता रतनलाल, निवासी बिजना