भूरू होटल सरायपाली का ओपी चौधरी ने किया तारीफ

आप की आवाज
*सराई पाली स्थित भुरू होटल की ओपी चौधरी ने की तारीफ
*राजनीतिक मंच से समाज से जुड़े शख्सियत की प्रशंसा अभिनव प्रयोग
रायगढ़ :- राजनीति के मंच ओपी द्वारा समाज से जुड़ी शख्सियत की निरंतर  प्रशंसा उत्साह वर्धन का अनुपम प्रयोग है l भाजपा में यह अभिनव प्रयोग  ओपी चौधरी युग की शुरुवात है l राजनैतिक आरोप प्रत्यारोप के मध्य ओपी सामाजिक कार्यों से जुड़े व्यक्ति का उल्लेख करना नही भूलते l ओपी का यह अंदाज आम जनता को खूब भा रहा l अमूमन राजनीति में लोग देने कम और लेने बटोरने ज्यादा आते है लेकिन ओपी ने सरकारी सेवा के दौरान भी शिक्षा के क्षेत्र में जो अभिनव प्रयोग किया उसकी प्रशंसा दिल्ली तक हुई l ओपी की कार्य शैली उन्हें अन्य नेताओं की तुलना में विरला बनाती है l राजधानी में  प्रदेश कार्यसमिति की बैठक से  लौटने के दौरान  सरायपाली स्थित सुरेंद्र जी के भुरू होटल में भाजपा के वरिष्ठ जनों से मुलाकात के  दौरान ओपी ने होटल भूरू की शुद्धता व क्वालिटी की तारीफ करते हुए अपने सोशल मंच से तस्वीर साझा की l *भाजपा नेता ओपी चौधरी ने  होटल में उपलब्ध मिठाईयो की  क्वालिटी और शुद्धता की तारीफ करते हुए कहा कि  ”ब्रांड वैल्यू” क्रीएट करने के लिए परिस्थितियों को इंसान अपने अनुकूल बना सकता है l उन्होंने  भूरू को बधाई भी दी l विदित हो कि भाजपा के  ब्रांड एंबेसडर नेता ओपी पुरे छग के दौरे पर है उनकी सक्रियता का लोहा विपक्षी भी मानते है l भूपेश सरकार की वादाखिलाफी  छग की जनता तक पहुंचाने ओपी लगातार सक्रिय है l पिछले विधान सभा चुनाव परिणाम को देख यह बात दावे से कही जा सकती है कि  आम छत्तीशगड़िया का  भाजपा से मोह भंग हुआ था लेकिन ओपी का जादुई छत्तीसगढ़ी अंदाज जनता के मन में भाजपा के प्रति प्रेम को स्थापित करने में कामयाब हो रहा है l ओपी की आक्रमकता  जमीनी कार्यकर्ताओ को उत्साहित कर रही है l राजनीति से परे ओपी आम जनमानस व सामाजिक गतिविधियों के प्रति भी उतने ही जागरूक रहते है l समाज के लिए जीने मरने वालो के योगदान का  समय समय पर वे उल्लेख अवश्य करते है l बुद्धि जीवियो सहित युवा वर्ग भी ओपी की विद्वता का लोहा मानते है l भूरू होटल की प्रशंसा सामाजिक कार्यों का उत्साहवर्धन है जब राजनीति के मंच से समाज की प्रशंसा होती है तो पूरे समाज  को भी प्रेरणा मिलती है राजनीति के मंच के जरिए सामाजिक उत्साह वर्धन हेतु ओपी का यह प्रयोग छग की दशा दिशा बदलेगा l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button