
शादी और हनीमून को लेकर हर इंसान कुछ ज्यादा ही सोचता है. इन इवेंट्स को लेकर अच्छे ख्याल आना लाजमी भी है. बात जब हनीमून की होती है तो.. इस इवेंट के लिए कपल शादी के पहले से ही तैयारियों में लग जाते हैं. हनीमून के लिए एक हसीन डेस्टिनेशन का ख्वाब और ढेर सारा सेलिब्रेशन हर एक कपल का सपना होता है. लेकिन आज हम जिस कपल की बात कर रहे हैं उनकी किस्मत में कुछ और ही लिखा था. हम बात कर रहें मलेशिया के एक कपल की. यह कपल शादी करते ही हनीमून के बजाय अगले दिन कब्रिस्तान पहुंच गया. इस कपल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इसके पीछे की वजह आपको इस कपल की तारीफ करने से रोक नहीं पाएगी. कपल ने हनीमून के बजाय कब्रिस्तान में कोरोना से जान गंवाने वालों का अंतिम संस्कार करने का फैसला लिया. कपल के इस फैसले की हर कोई तारीफ कर रहा है.