
भीषण सड़क हादसा: बस-ट्रक की टक्कर में 5 की मौत, 40 से अधिक घायल
ट्रक की टक्कर से बस रेलिंग तोड़कर सेमनाले में गिरी, राहत कार्य जारी
फरीदकोट: पंजाब के फरीदकोट में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। न्यू दीप कंपनी की बस और ट्रक के बीच हुई जोरदार टक्कर के बाद बस अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए सेमनाले में गिर गई। इस हादसे में एक महिला समेत 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को तत्काल फरीदकोट के गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। हादसे की सूचना मिलते ही डिप्टी कमिश्नर विनीत कुमार सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कराया। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
यह हादसा इलाके में गहरे सदमे का कारण बना हुआ है। पुलिस और प्रशासन द्वारा दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है, वहीं मृतकों के परिजनों को सूचित किया जा रहा है।