
रायगढ़। जिले के कापू मार्ग पर सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार दोपहर खम्हार के पास एक तेज रफ्तार कार ने तिहरी टक्कर मारते हुए तीन लोगों की जान ले ली। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही तीनों की मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार क्रमांक CG 13 BE 1285 तेज रफ्तार में दौड़ रही थी। अचानक नियंत्रण खोने पर वाहन ने पहले सड़क पर पैदल चल रही एक महिला को टक्कर मारी। इसके बाद कार बेकाबू होकर सामने से आ रहे मोटरसाइकिल सवारों से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए और महिला समेत तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद कार में सवार चालक अपनी गाड़ी मौके पर छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस अब फरार आरोपी चालक की तलाश में जुटी है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।
स्थानीय लोगों ने हादसे के लिए तेज रफ्तार और सड़क पर बने गड्ढों को जिम्मेदार ठहराते हुए प्रशासन से सुरक्षा इंतजाम मजबूत करने की मांग की है।
 
					












