भीषण सड़क हादसा : अनियंत्रित कार ने कुचले तीन लोग, वीडियो में कैद हुआ पूरा मंजर

धरमजयगढ़ के चाल्हा मोड़ पर गुरुवार दोपहर हुए भीषण सड़क हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि तेज रफ्तार फ्रॉन्क्स कार ने पहले सड़क किनारे खड़ी एक महिला को टक्कर मारी और फिर सामने से आ रहे बाइक सवार दो युवकों को रौंद डाला। कुछ ही सेकंड में घटित यह हादसा इतना भयावह था कि आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

यह घटना गुरुवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे की है। हादसे में रामपुर निवासी ललिता मिंज, मैनपाट निवासी अमित किंडो, और सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के फकीरचंद पटेल की मौके पर ही मौत हो गई। तीनों अपने-अपने काम से जा रहे थे जब अचानक आई तेज रफ्तार कार ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।

वीडियो फुटेज में कार पूरी तरह अनियंत्रित नजर आती है। महिला को टक्कर मारने के बाद भी चालक ने वाहन नहीं रोका और सीधे सामने से आ रही बाइक से टकरा गया। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सड़क किनारे जा गिरी और दोनों युवक वहीं गिर पड़े। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।

पुलिस जांच में सामने आया है कि कार (CG 13 BE 1285) सारंगढ़ निवासी शिक्षक सुरेश कुमार कहार के नाम पर रजिस्टर्ड है। घटना के समय वाहन उनके भाई गोपाल आदित्य, जो आजाक विभाग में मंडल संयोजक हैं, के पास था। बताया जा रहा है कि गोपाल आदित्य उस दिन रायपुर में ड्यूटी पर थे और उन्होंने कार धरमजयगढ़ के बिरहोर आश्रम लक्ष्मीनगर के अधीक्षक घनश्याम महिलाने को दी थी। सूत्रों के अनुसार, हादसे के वक्त उसी परिवार की एक युवती कार चलाना सीख रही थी, और वही वाहन चला रही थी।

धरमजयगढ़ पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और चालक की पहचान प्रक्रिया जारी है। इस मामले में पुलिस ने मोटर वाहन अधिनियम की धारा 184 और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 106(1) के तहत अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद जांच एक नए मोड़ पर पहुंच गई है। पुलिस ने संकेत दिए हैं कि नए BNS कानून की धारा 106(2) — जिसके तहत दुर्घटना के बाद घायलों को छोड़कर भागने पर 10 साल तक की सजा और जुर्माने का प्रावधान है — इस केस में लागू की जा सकती है।

धरमजयगढ़ पुलिस का कहना है कि फुटेज से वाहन की गति, दिशा और चालक की स्थिति साफ हो गई है। यह वीडियो अब मामले के मुख्य साक्ष्य के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा।
पुलिस अधिकारी ने बताया, “फुटेज के आधार पर कार चला रही युवती की पहचान जल्द की जाएगी। जांच पूरी होने के बाद आरोप तय किए जाएंगे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button