
कांग्रेसियों ने मनाया भारत के प्रथम प्रधानमंत्री स्व पंडित जवाहर लाल नेहरू की पुण्यतिथि
बलौदाबाजार
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
ब्लॉक कांग्रेस लवन के नेतृत्व में ग्राम कुम्हारी में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री स्व पंडित जवाहर लाल नेहरू की पुण्यतिथि पर छाया चित्र में पुष्पार्पित कर मनाया गया । कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गुरुदयाल यादव ने कहा की पंडित नेहरू ने स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लेकर देश की आजादी की नींव रखी व प्रधानमंत्री के रूप में अपने कर्तब्ययों का निर्वहन लगातार 17वर्षो तक किया । देश को उद्योगिक ऊंचाई की ओर अग्रसर किया तथा वैज्ञानिक रूप से समृद्ध किया l हरित क्रांति से लेकर गुट निरपेक्षता, विश्वबंधुत्व की भावना से देश को मजबूती प्रदान किया नेहरू की देश सशक्त देश निर्माण में योगदान हमेशा अनुकरणीय रहेगा l
उक्त कार्यक्रम में विशेष रूप से गुरुदयाल यादव अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लवन, डॉ टी आर साहू उपाध्यक्ष, कमलनारायण प्रजापति उपाध्यक्ष, विमलेश वर्मा महामंत्री, कल्याणी पैकरा सरपंच ग्राम पंचायत कुम्हारी,नोखराम पांडे वरिष्ठ कांग्रेस नेता, श्यामसुंदर लोधी संयुक्त महामंत्री, मंथीर यादव, ओमप्रकाश वर्मा सचिव,टीकम लोधी सचिव, शिवकुमार निषाद सचिव, दसरथ रजक वरिष्ठ कांग्रेस नेता, मंगलू निषाद, चंद्रकुमार रजक,मनहरन छत्रिय, बिसोहा पटेल, मनोबाई, पर्वत बाई, तेलीन बाई, फेकन बाई, दुकलहीन बाई, सुख बाई यादव, सतिबाई, हीराबाई, बिसरातिन बाई, दूरपति, नूतन पैकरा, अगर सिंह, दुर्गाचरण, पंचराम, माहेश्वर लोधी, महेंद्र, अजय पैकरा, तोरण, संतन लोधी, राधे यादव, सोहनदास, उमाशंकर फेकर, दिलीप छत्रिय आदि कांग्रेस कार्यकर्त्ता उपस्थित रहें l