
गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में भीषण आग, समय रहते टला बड़ा हादसा
रसमड़ा इंडस्ट्रियल एरिया में गैस सिलेंडर से लदे ट्रक में आग, बड़ी अनहोनी टली
दुर्ग, 25 जनवरी 2025 – दुर्ग जिला मुख्यालय में भिलाई की तरह गैस सिलेंडर से बड़े ब्लास्ट की अनहोनी को समय रहते टाल दिया गया। रसमड़ा इंडस्ट्रियल एरिया में खड़े गैस सिलेंडर से लदे ट्रक में अचानक आग लग गई, जिससे आसपास के क्षेत्र में हलचल मच गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
जलते हुए ट्रक से सिलेंडर बाहर फेंकने की सूझबूझ
जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें देर रात सूचना मिली कि रसमड़ा में स्थित एक प्लांट के अंदर खड़े ट्रक (क्रमांक CG 04 NT 4329) में आग लग गई है और ट्रक में बड़ी संख्या में गैस सिलेंडर लोड हैं। सूचना मिलने पर तुरंत अग्निशमन दल को रवाना किया गया।
फायर ब्रिगेड टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर तुरंत आग बुझाने का काम शुरू किया। सबसे पहले ट्रक को सुरक्षित स्थान पर खिसकाया गया और उसके बाद बड़ी सावधानी से ट्रक में लोड गैस सिलेंडरों को बाहर निकाला गया। जैसे ही सभी सिलेंडर बाहर फेंके गए, राहत की सांस ली गई। इसके बाद पानी का छिड़काव कर आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया।
अग्निशमन दल की तत्परता की सराहना
अग्निशमन दल के प्रभारी महेन्द्र कुमार चंदेल और टीम के अन्य सदस्यों जैसे अवतार सिंह, मोहन राव, भोपेश, शारदा प्रसाद की प्रयासों की सराहना की गई। उन्होंने बताया कि अगर आग गैस सिलेंडरों तक पहुंच जाती तो सिलेंडर के फटने से बड़ा हादसा हो सकता था, जिससे भारी जनहानि हो सकती थी।
आग लगने का कारण अज्ञात
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। ट्रक मालिक रविंद्र पाल ने बताया कि उसने ट्रक को रसमड़ा के एक फैक्ट्री के अंदर खड़ा किया था, जिसमें एलपीजी गैस सिलेंडर लोड थे। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
इस घटनाक्रम ने यह भी साबित किया कि आग बुझाने के प्रयास और सुरक्षा उपायों की तत्परता से बड़े हादसे को टाला जा सकता है।