
जिले के पंतोरा चौकी क्षेत्र के सत्तिगुड़ी गांव में मंगलवार 19 नवंबर की दोपहर एक युवक हाईटेंशन टावर पर चढ़ गया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। रोज़ी-मजदूरी करने वाले करण कंवर (24) ने अपने बड़े भाई द्वारा मोबाइल फोन ले लिए जाने से नाराज़ होकर यह कदम उठाया।
30 फीट ऊंचाई पर बैठकर नया फोन मांगता रहा युवक
जानकारी के अनुसार, करण कंवर दोपहर करीब 3 बजे घर से निकलकर सीधे हाईटेंशन टावर पर चढ़ गया और लगभग 30–35 फीट की ऊंचाई पर बैठकर नया एंड्रॉयड फोन दिलाने की मांग करने लगा। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों के साथ पंतोरा चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई।
करंट सप्लाई बंद होने से टला बड़ा हादसा
चौकी प्रभारी दिलीप सिंह ने बताया कि घटना के समय टावर में बिजली की सप्लाई बंद थी, जिससे बड़ा हादसा टल गया। अगर लाइन में करंट होता तो स्थिति गंभीर हो सकती थी।
करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद उतरा युवक
पुलिस और ग्रामीणों ने लगातार दो घंटे तक युवक को समझाने की कोशिश की। अंततः उसे नया मोबाइल दिलाने का आश्वासन देने पर वह नीचे उतरने को तैयार हुआ। पुलिस की मदद से उसे सुरक्षित नीचे उतारा गया।
भाई के दूसरे राज्य जाने से बढ़ी नाराज़गी
बताया गया कि करण का भाई उसका मोबाइल लेकर दूसरे राज्य चला गया था, जिसके चलते युवक और अधिक परेशान था और उसने गुस्से में यह जोखिम भरा कदम उठाया।














