रायगढ में मुरली कृष्णा फाउंडेशन और कृष्णा विकास ग्रुप, बरगढ़ द्वारा आयोजित नवाकांक्षा कार्यक्रम में सैकड़ों छात्र-शिक्षक और अभिभावक शामिल

रायगढ, 24 नवंबर 2024 (रविवार) को मुरली कृष्णा फाउंडेशन और कृष्णा विकाश ग्रुप के तहत विकास आवासीय विद्यालय, विकास उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और विकाश मल्टी-स्पेशलिटी हॉस्पिटल बरगढ़, रायगढ के ऑडिटोरियम हॉल में दसवीं एवं बारहवीं कक्षा में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को स्कूल लीडर अवार्ड से सम्मानित करने के लिए “नवाकांक्षा” कैरियर काउंसलिंग का एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया । इसके अतिरिक्त रायगढ के प्रतिष्ठित व्यक्तित्व – श्री सुभाष त्रिपाठी जी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे । ज्ञातव्य हो कि श्री सुभाष त्रिपाठी शहीद कर्नल श्री विप्लव त्रिपाठी के पिता हैं ।
कार्यक्रम दो सत्रों में आयोजित किया गया ।

प्रथम सत्र में विकाश आवासीय विद्यालय के कार्यवाहक अध्यक्ष शिशिर प्रसाद राउल की देखरेख में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । विकाश ने आवासीय विद्यालयों, उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों की शैक्षणिक और सह-पाठयक्रम गतिविधियों में पिछले 3 वर्षों के उच्च गुणवत्ता वाले परिणामों का विवरण दिया और सभी छात्रों को प्रोत्साहित किया कि पश्चिम ओडिशा में उच्च कैरियर का माहौल है । रायगढ़ के कई छात्रों ने बरगढ स्थित शैक्षणिक संस्थान में अध्ययन किया और जेईई, एनईईटी, कट, 10 वीं, 12 वीं बोर्ड की परीक्षा उत्तीर्ण की ।

कार्यक्रम के दूसरे सत्र में कृष्णा विकाश ग्रुप एवं मुरली कृष्णा फाउंडेशन के संस्थापक एवं अध्यक्ष श्री डी. मुरली कृष्णा ने पिछले वर्ष के उच्च उपलब्धि हासिल करने वाले विद्यार्थियों की उपस्थिति में माँ बुढी माई/समलेश्वरी माता – – – – – – — – – – के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद् घाटन किया ।

इस अवसर पर अध्यक्ष ने विद्यार्थियों को कैरियर काउंसलिंग के बारे में जानकारी दी तथा विद्यार्थियों को अपने भविष्य को देखते हुए किस प्रकार पढ़ाई करनी चाहिए, अपने सपनों को कैसे साकार किया जा सकता है तथा विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास एवं चरित्र निर्माण कैसे किया जा सकता है, इस पर अपने विचार प्रस्तुत किए ।

श्री चितरंजन पति, अध्यक्ष, सीनियर सेकेंडरी, विकाश आवासीय विद्यालय ने अतिथि परिचय और स्वागत भाषण दिया और विकाश आवासीय विद्यालय, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की शैक्षणिक और सह-पाठ्यचर्या गतिविधियों में पिछले तीन वर्षों के उच्च गुणवत्ता वाले परिणामों का विवरण दिया । राय है कि पश्चिम ओडिशा में सभी छात्रों को अपना करियर विकसित करने के लिए बेहतर माहौल मिला है ।

इस अवसर पर छत्रों द्वारा सांस्कृतिक कर्यक्रमों का आयोजन के साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि सुभाष त्रिपाठी तथा श्रीमति आशा त्रिपाठी सहित अक्षय कुमार विश्वाल, प्राचार्य, वूड वेली स्कूल, तमनार, टूना विश्वाल, प्राचार्य, साधुराम विद्यामंदिर, रायगढ, सूरज कुमार चतुर्वेदी, प्राचार्य, शंकराचार्य पब्लिक स्कूल, खरसिया, जुगल किशोर अग्रवाल, चेयरमेन एवं शुशांत कुमार, प्राचार्य, भारत माता स्कूल, सरिया तथा अभिभावकों को नवाकांक्षा में विशेष रूप से सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के अंत में उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य ने धन्यवाद अर्पण किया । इस कार्यक्रम में रायगढ़ के ६०० छात्रों ने योगदान देकर इसे सफल बनाया ।

क्विज प्रतियोगिता में साधुराम विद्यामंदिर रायगढ़ विजेता (विनर) बना जबकि पीएम श्री शासकीय नटवर अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, रायगढ़ तथा श्री शंकराचार्य पब्लिक स्कूल , खरसिया उप विजेता (रनर्स अप) घोषित हुए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button