
IG के शख्ती का दिखा असर चोरी की घटना का हुआ पर्दाफाश
मनेद्रगढ़ जिला से रईस अहमद की रिपोर्ट चोरी का खुलासा सरगुजा रेंज आईजी रामगोपाल गर्ग के पदभार संभालते ही असर साफ देखा जा सकता है। एमसीबी जिला के दौरे पर आईजी रामगोपाल गर्ग ने प्रेस वार्ता में पहले ही कह दिया था कि पुराने लंबित पड़े अपराधों का जल्द से जल्द निराकरण होगा और आप लोग कारवाही देखेंगे। अपने आईजी के आदेशो को गंभीरता से लेते हुए एमसीबी जिला एसपी पीआर कोसीमा जी ने समस्त थाना प्रभारियों को लंबित पड़े अपराधो के जल्द से जल्द निराकरण करने का शख्ती से आदेश दिया और एक टीम भी गठित कर दिया जो ऐसे मामलो पर मॉनिटरिंग कर सीधा एसपी को जानकारी दे रहे थे जिसका नतीजा हमे आज देखने को मिला।4 नवंबर के दिन ग्राम पसौरी थाना केलहरी में एक चोरी का मामला पुलिस के सामने आया। जहाँ सेवानिवृत शिक्षक रमेश शुक्ला के घर लगभग 10 लाख रूपए के सोने चांदी के गहने और नगदी रूपए की चोरी की रिपोर्ट लिखाई गई। पूर्व में हुई चोरी का खुलासा केलहरी पुलिस ने आखिरकार आज कर ही दिया और चोरी के माल सहित 3 आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया। लगभग 9 लाख 50 हजार के जेवरात और एक मोटर साईकिल बरामद हुए। चोरी के गहने को बैंक में गोल्ड लोन के एवज में रखा गया था। सोचने वाली बात है कि बिना किसी वैध दस्तावेज के सिर्फ आधार कार्ड और एक एग्रीमेंट के दम पर बैंक ने चोरी के गहने को गोल्ड लोन के एवज में रख लिया।
चोरी की घटना का खुलासा सरगुजा आई जी के नेतृत्व में और एमसीबी जिला एसपी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी केल्हारी व पुलिस टीम केलहरी और सायबर सेल की टीम ने मिलकर किया है।
