
रायगढ़। मुख्यमंत्री शहरी विद्युतीकरण योजना के तहत बिजली व्यवस्था को आधुनिक और सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से रायगढ़ शहर में मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025 को कई क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति अस्थायी रूप से बंद रहेगी। यह कार्य 11 केवी खुले तारों को कवर्ड तारों में परिवर्तित करने के लिए किया जा रहा है, जिससे बिजली वितरण प्रणाली अधिक सुरक्षित और विश्वसनीय बनेगी।
विद्युत वितरण कंपनी द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, 33/11 केवी गर्ल्स कॉलेज सब-स्टेशन से निकलने वाले 11 केवी स्टेशन फीडर की आपूर्ति सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक यानी लगभग 4 घंटे के लिए बाधित रहेगी।
बिजली कटौती से प्रभावित क्षेत्र होंगे —
सिविल लाइन, नटवर स्कूल, एसपी बंगला, स्टेशन चौक, आटले चौक, दरोगापारा, गुजराती पारा, पथिक होटल, गुडलक होटल, रेलवे कॉलोनी, गांधीगंज, एसपी ऑफिस, निगम कॉम्प्लेक्स, नायक बाड़ा एवं आसपास के अन्य इलाक़े।
विद्युत विभाग ने नागरिकों से इस अवधि में सहयोग की अपील की है और असुविधा के लिए खेद जताया है। विभाग ने साथ ही लोगों को बिजली की बचत करने और रूफ टॉप सोलर सिस्टम लगाकर स्वच्छ ऊर्जा के संवाहक बनने की दिशा में आगे आने का संदेश दिया है।












