विकास खण्ड धरमजयगढ़ के ग्राम पंचायत कपियाभौना के ग्रामीण शौचालय के अभाव में खुले में शौच जाने को मजबूर
धरमजयगढ़:- रायगढ़ जिले के विकास खण्ड धरमजयगढ़ के ग्राम पंचायत कपियाभौना तथा डुमरनारा के ग्रामीण शौचालय के अभाव में खुले में शौच जाने को मजबूर हैं। आपको विदित हो की ग्राम पंचायत कपियाभौना के शासकीय दस्तावेज में लगभग सभी घरों में शौचालय बन कर तैयार हो गया है। मजे कि बात यह है कि खुले में शौच मुक्त ग्राम पंचायत घोषित हो चुका है। जिसे (ओडीएफ) का दर्जा दिया जा चुका है। जिसके बाद भी ग्राम पंचायत कपियाभौना के ग्रामीणों कि समस्याएँ जस की तस बनी हुई है।
आइये हम आपको को बता दें, की यह क्षेत्र पूरी तरह से हाथी प्रभावित क्षेत्र है। ऐसे में इस गांव के ग्रामीणों को शौच करने के लिए जंगल – झाडियों तथा खेतों की ओर जाना पड़े तो स्थिती कितना भयावह हो सकता है। ग्रामीणों को बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शौचालय निर्माण के लिए शासन – प्रशासन से लाखों रूपसे स्वीकृत हुआ था। जिसे ग्राम पंचायत के सरपंच तथा सचिव ने खाते से आहरण कर बंदर बांट कर लिये हैं। जिसके कारण ग्रामीणों के शौचालय को आधे – अधूरे निर्माण करवा कर छोड़ दिया गया है। जब इस संबन्ध में ग्राम पंचायत कपियाभौना के सरपंच तथा सचिव से आधे – अधूरे शौचालय निर्माण के बारे में जानकारी लेने पर शासन – प्रशासन के द्वारा राशि नहीं देने का हवाला देते हुए शौचालय निर्माण अधूरा होना बातया है।